देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर से बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बड़ा बयान दिया है, ये बयान मौजूदा हालात को लेकर दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जो विभाजन हुआ वह अनेचुरल है। मुसलमान कोई बाहर से नही आये हैं सभी भारत माता के ही बेट हैं, एक ही पिता की संतान हैं।
उन्होंने कहा कि अखंड भारत का मिलना यानी संस्कृति का एक होना है। अलगाववाद जरूर बड़ा है हिंदू-मुस्लिमों के बीच में.. अगर हम मान लें कि हम एक पिता की संतान है और डीएनए एक है, तो फिर बहुत हद तक समस्या खत्म हो जाएगी।भारत-पाकिस्तान जैसी कोई समस्या नहीं रहेगी।
यह खबरें भी पढ़िए...
तुष्टिकरण से बिगड़ी स्थिति
साथ ही सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि राजनीति में भी तुष्टीकरण की राजनीति काफी हावी है यही कारण है कि हमारे देश में मनमुटाव की स्थिति है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने देश की राजनीति में हो रही जाति विभाजन को लेकर बयान दिया है उनका कहना है कि देश में लगातार मनमुटाव की स्थिति और समाज को बांटने के लिए कुछ लोग ऐसे हैं जो लगातार बयान बाजी कर रहे हैं।
संघ के कट्टर समर्थक है शेजवलकर परिवार
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जनसंघ के संस्थापक नारायण कृष्ण शेजवलकर के बेटे हैं और बताया जाता है कि इन्हीं के घर से जनसंघ और बीजेपी की शुरुआत हुई थी।